Faridabad/Alive News : भाजपा सरकार द्धारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान के तहत एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने अपना एक माह का वेतन सरकार को दान कर दिया है। इसके अलावा विधायक ने जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा प्राईवेट स्कूल संचालको से तिरंगा खरीदने के लिए मांगे गए रूपयों पर भी आपत्ति जताई है।
विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी करके सभी प्राईवेट स्कूल संचालको से तिरंगा खरीदने के लिए बच्चों का संख्या के आधार पर जिन पैसों की डिमांड की है वह बहुत अधिक है। इससे स्कूल संचालकों बहुत प्रभावित होंगे। जोकि सरासर गलत है। क्योकि यह सिर्फ तिरंगा नही है यह हमारे देश की आन बान शान है। इसके लिए हमारी माताओ बहनो ने अपने गहने तो छोडो अपने मंगल सूत्र तक त्याग दिए, माताओ-बहनो की गोदे उजड गई, सुहाग उजड गए और आज यह सरकार लोगो से जबरदस्ती कर रही है।
विधायक नीरज शर्मा ने कहा की तिरंगे की खरीद फरौत को तुंरत रोक जाए, जैसा में अपनी इच्छा से हर धर तिरंगा के लिए एक माह का वेतन दान कर रहा हूं। उसी प्रकार जो देना चाहता है उससे लिया जाए, किसी प्रकार की जौर जबरदस्ती ना की जाए।