Faridabad/Alive News : धार्मिक स्थान आस्था के केंद्र के साथ राष्ट्रवाद के प्रचार का भी माध्यम बनें इसके लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा | ये विचार प्रकट करते हुए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने एलान किया है कि मंदिर,मस्जिद गुरूद्वारों और गिरिजाघरों में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराने के लिए खास अभियान चलाया जाएगा | विपुल गोयल ने ये घोषणा ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब में सरस्वती पूजा आयोजन के दौरान की |
उन्होने कहा कि सभी धार्मिक स्थानों पर सबसे ज्यादा लोग आते हैं इसीलिए उन्हें भगवान के आशीर्वाद के साथ राष्ट्रवाद की शिक्षा भी मिलनी चाहिए | उन्होने कहा कि धर्म से बड़ा देश होता है तो सभी धर्म के लोगों को मिलकर इस मुहिम को सफल बनाना चाहिए| इस मौके पर उन्होने बराही तालाब में मां सरस्वती की मूर्ति की भी स्थापना की |
उन्होने कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं और उनके आशीर्वाद से भारत जरूर विश्वगुरु बनेगा |उन्होने कहा कि रोजगार परक और नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा के माध्यम से हमें ऐसे भारत का निर्माण करना है जिसके युवा माउस के भी मास्टर हों और मानवीय मूल्यों में भी आगे रहें |
इस मौके पर स्थानीय पार्षद सुभाष आहूजा, पंडित मुकेश शास्त्री, फरीदाबाद बीजेपी के मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, बाबू खान, हाजी इरफान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|