December 23, 2024

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान

Faridabad/Alive News: हरियाणा राज्य को नशा मुक्त करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल का गठन किया है। ब्यूरो प्रमुख ओपी सिंह साहब नशा मुक्त हरियाणा के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से कार्यशील हैं। ब्यूरो की पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा प्रतिदिन हरियाणा के किसी न किसी भाग में नशे के विरुद्ध प्रसार में जुटे हुए हैं।

बल्लबगढ़ से लेकर विभिन्न सेक्टरों, मुजेसर, बाटा चौक, नीलम चौंक, ओल्ड फरीदाबाद, बड़कल, सेक्टर 28, मेवला महाराज चौक, सेक्टर 46, मानव रचना चौक, पाली और वापस बल्लबगढ़ तक साइकिल पर नशे के विरुद्ध पट्टी लगाए हुए थे। लोगों को नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक कर रहे थे। तत्पश्चात वे सेक्टर 46 आयशर स्कूल में पहुंचे। ब्यूरो द्वारा वहां पर अवकाश के दिन विशेष रूप से एक दिवसीय नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जिसमे 105 से अधिक बस चालक परिचालक सुरक्षा कर्मी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यातायात प्रबंधक मनमोहन सिंह द्वारा की गयी।