Faridabad/Alive News: जिला प्रशासन द्वारा दिव्यागजनों को मुख्य धारा में जोड़ने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 24 फरवरी से 26 फरवरी तक जिला में विभिन्न स्थानों पर दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैम्पों का आयोजन किया जाएगा।
जिला उपायुक्त ने बताया कि आशा वर्कर्स द्वारा भी सम्बंधित क्षेत्र में रह रहे दिव्यांगजनों से संपर्क कर उन्हें इन कैम्पों के बारे अवगत कराया जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति इन कैम्पों का लाभ प्राप्त कर सकें। लोगों की सुविधा के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
दिव्यांगजनों की सुविधा और मदद के लिए 24, 25 व 26 फरवरी को सिविल हॉस्पिटल बीके, सीएचसी खेड़ी कलां, पीएचसी मोहना, पीएचसी धौज, एफआरयू-1 सेक्टर-30, एफआरयू-2 सेक्टर-3 व यूएचसी एसजीएम नगर में कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। कैंप में डिसेबिलिटी प्रमाण पत्र भी बनाया जाएगा।