November 23, 2024

प्रॉपटीज आईडी में सुधार को लेकर इन स्थानों पर लगेगा कैम्प, पढ़िए

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद नगर निगम के क्षेत्र में सभी सम्पत्तिकर धारकों का सम्पत्ति विवरण सर्वे उपरान्त निदेशालय द्वारा ulbhryndc.org पोर्टल पर अपलोड है निदेशालय ने पत्र जारी कर सभी निगमों और पालिकाओं को विशेष कैम्प लगाकर डाटा ठीक करने बारे निर्देशित दिया है।

नगर निगम के आयुक्त जितेन्द्र दहिया ने आज यहां एक प्रैस विज्ञप्ति जारी कर सूचित किया है कि लिपिकों की चल रही राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण शनिवार 8 जुलाई के दिन लगने वाले कैम्प की संख्या को सीमित स्थानों तक ना करके बाबल्कि जोनल कार्यालय एनआईटी जोन प्रथम, जोन द्वितीय एवं जोन तृतीय के सारन चौक के सामने आफिस, ओल्ड फरीदाबाद व बल्लभगढ़ जोन में लगाये जायेंगें। यदि उक्त हड़ताल का कल शाम तक कोई समाधान नहीं होता है तो भी रविवार 9 जुलाई को भी इन्ही सीमित स्थानों पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

इस दौरान प्राप्त आवेदनों पर तुरन्त कार्यवाही करके समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। इसके अतिरिक्त परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) को सम्पत्ति कर ईकाई के साथ एकीकृत करने का कार्य भी किया जायेगा। सभी फरीदाबाद के लोगों से निगम आयुक्त ने अनुरोध है कि जिस किसी के भी सम्पत्ति की डाटा में कोई आपत्ति जैसे कि नाम में बदलाव, पता, क्षेत्रफल, एरिया करैक्शन व नई सम्पत्ति कर आई.डी. बनवानी है तो वह उससे सम्बन्धित दस्तावेजों तथा परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के साथ आकर अपनी आपत्ति का निवारण करवा सकता है तथा इन कैम्पों का लाभ उठा सकते हैं।