January 10, 2025

पानी मांगने के बहाने युवती को बुलाया, घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश की, आरोपी काबू

Faridabad/Alive News: 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अनिल निवासी सेक्टर 15 के रूप में हुई है। आरोपी दिहाड़ी मजदूरी करने का काम करता है।

पुलिस ने बताया कि सैक्टर 8 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन व डायल 112 की टीम ने 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। 1 मई को आरोपी ने शराब पी रखी थी और वह गलियों में घूमता घूमता एक मकान में जा पहुंचा जहां एक 22 वर्षीय लड़की घर में अकेली थी। आरोपी ने लड़की से पानी मांगा और लड़की जैसे ही पानी लेकर गेट पर आई और गेट खोला तो आरोपी धक्के से घर में घुस गया। जहां पर उसने लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।

लड़की ने इसका विरोध किया और चिल्लाई इतने में लड़की का भाई वहां पर आ गया जिसने आरोपी को मौके से काबू करके पुलिस को सूचना दे दी। डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को काबू करके सेक्टर 8 थाने ले आई जहां पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास व सेंधमारी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शराब के नशे में धुत था और इसी नशे के चलते उसने लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।