December 23, 2024

कैबिनेट मंत्री करेंगे शुक्रवार को हैप्पी योजना के लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित : डीसी

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा शुक्रवार को बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर सायं चार बजे  हैप्पी योजना के लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित करेंगे। उन्होंने कहा कि हैप्पी योजना के तहत लाभार्थियों को एक वर्ष में हरियाणा रोडवेज में एक हजार किलोमीटर की मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी।

डीसी विक्रम सिंह ने आगे बताया कि हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के लाभार्थियों को जिला स्तरीय समारोह में 7 जून को सायं 04:00 बजे हरियाणा के उद्योग मंत्री श्री मूलचंद शर्मा कार्ड वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय बल्लभगढ़ बस अड्डा परिसर में परिवहन विभाग द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम का यूट्यूब के माध्यम से प्रसारण किया जायेगा। इस योजना के तहत लाभार्थी को प्रति वर्ष परिवहन विभाग की बस सेवाओं में एक हजार किलोमीटर मुफ्त सुविधा मिलेगी।