January 10, 2025

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा 14 अगस्त को बुस्टर का करेंगे उद्घाटन

Faridabad/Alive News : हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचन्द शर्मा आगामी 14 अगस्त को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण फरीदाबाद द्वारा सेक्टर- 64 में तैयार किए गए पीने के पानी के बुस्टर का उद्घघाटन करेगें। इस बुस्टर से सेक्टर -2, सेक्टर-64, सेक्टर-65 व सेक्टर-62 के लोगो को भरपूर पानी पहुँचेगा।

आज सोमवार को बुस्टर पर हरियाणा शहरी प्राधिकरण फरीदाबाद के कार्यकारी अभियंता /एक्सईन अजीत सिंह ने बुस्टर पर तैयारियों का निरक्षण किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई एवं भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा भी मौजूद रहे।