December 24, 2024

कैबिनेट मंत्री ने किया अमृता अस्पताल का निरीक्षण

Faridabad/Alive News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज शुक्रवार को ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे अम्मा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। मूलचंद शर्मा ने आश्वासन दिया है कि अस्पताल शुरू होने के बाद सिटी बस बस सर्विस के रूट भी तय किए जाएंगे। जिससे मरीजों को अस्पताल आने जाने में दिक्कत ना हो।

गौरतलब है कि अमृता अस्पताल में आगामी 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन है। इससे पहले हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज अस्पताल का दौरा किया है।

परिवहन मंत्री शर्मा ने इस मौके पर अम्मा के नाम से विख्यात आध्यात्मिक माता अमृतानंदमयी देवी के दर्शन किए और आगामी आयोजित होने वाले प्रोग्राम में सरकार द्वारा पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया।