December 28, 2024

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कैबिनेट मंत्री ने किया ध्वजारोहण

Faridabad/Alive News: हरियाणा के  कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा  फरीदाबाद में 75 वें गणतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। मंत्री मूलचंद शर्मा ने सबसे पहले सेक्टर-12 के  शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद हेलीपैड ग्राउंड में जिला स्तरीय 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया।

विभिन्न विभागों और कंपनियों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। अंत में सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले प्रशासनिक तथा पुलिस विभाग के  अधिकारी और कर्मचारियों तथा समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया, सीपी राकेश आर्य, डीसी विक्रम सिंह भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण जाखड़, एडीसी आनन्द शर्मा सहित कैबिनेट परिजन,  स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों के परिवार जन व वीरांगना और अन्य उपस्थित रहे।