January 24, 2025

कैबिनेट मंत्री ने बल्लभगढ़ को दिया 51 लाख रुपये की सौगात

Faridabad/Alive News : कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में संजय कॉलोनी और बापू नगर में डी प्लान से करीब 51 लाख रुपये की धनराशि की लागत से बनने वाली 2 मुख्य सड़कों का स्थानीय लोगों के हाथ नारियल तुड़वाकर कार्य का शुभारंभ किया।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा में पीने के पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। वहीं सीवरेज की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नेशनल हाईवे के नीचे से सीवर लाइन डाल दी गई है। जो कि जल्द ही सीवर के गंदे पानी को इन कालोनियों से निकालने का काम करेगी ।

इस अवसर पर उनके साथ टिपर चंद शर्मा, पूर्व पार्षद जयवीर खटाना, पारस जैन, बृज लाल शर्मा, राकेश गुर्जर, जगत भूरा, जय प्रकाश मास्टर, गंगा पहलवान, मोतीराम रावत, बलवंत सिंह, रवि भगत, योगेश शर्मा, अनुराग गर्ग, जितेंद्र बंसल, सी एल पांडे, रमेश भारद्वाज, पूरनलाल शर्मा, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, बुद्धा सैनी, डालचंद सरपंच, सचिन सरपंच, करन नंबरदार, गजेंद्र वैष्णव, पंकज, जहीर खान, लालाराम, अनिल मिश्रा, गुरुदत्त सरपंच, जीतराम रावत, अनिल खुटेला सहित कालोनियों के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।