January 24, 2025

कैबिनेट मंत्री ने किया लघु सचिवालय का औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को बल्लभगढ़ उप मण्डल स्तरीय सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। जहां पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपमंडल स्तरीय सचिवालय जनता को समर्पित किया था।

यहां एक छत के नीचे विभिन्न विभागों के अधिकारी बैठ कर जन समस्याओं का निपटान कर रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने इसी व्यवस्था के मद्देनजर औचक निरीक्षण किया गया है। जहां सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सफाई व्यवस्था और रिकॉर्ड को सही रखने की हिदायतें मंत्री जी ने अधिकारियों को दी।

मौके पर एसडीएम त्रिलोक चंद, डीसीपी कुशल पाल सिंह, एसीपी मनीष सहगल और तहसीलदार भूमिका लांबा व अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। जबकि औचक निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने लघु सचिवालय परिसर में मौजूद वकीलों की समस्याओं का भी निपटारा किया।