December 27, 2024

हवन कर एस.एम.पब्लिक स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस

Faridabad/Alive News : गांव सारन स्थित एस.एम. पब्लिक स्कूल ने अपना स्थापना दिवस बड़ी गर्मजोशी के साथ मनाया। स्थापना दिवस के अवसर पर हवन और भण्डारे का आयोजन किया गया। ताकि स्कूल में पोजिटव एनर्जी का बढऩे के साथ ही वातावरण शुद्ध हो। इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन सुन्दर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर वर्ष स्कूल इस तरह के हवन का आयोजन करता है जिससे की छात्रों को हवन पूजा-पाठ में दिलचस्पी बढ़े और वह इससे प्रभावित हों।

उन्होंने बताया कि स्कूल छात्रों को शिक्षा के साथ ही संस्कारों में भी अव्वल बनाना चाहता है इसलिए इस तरह के आयोजन स्कूल में प्राथमिकता से आयोजित किए जाते है। उन्होंने बताया कि एस.एम.स्कूल क्षेत्र में शिक्षा का प्रचार-प्रसार कर रहा है। स्कूल का हर वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में शत-प्रतिशत रिजल्ट आता है।

इस मौके पर हवन में स्कूल के सभी छात्र और स्कूल अध्यापक सम्मलित रहे। वहीं भण्डारे का प्रसाद सभी ने गृहण किया। इस अवसर पर नव भारत स्कूल के चेयरमैन ऋषि शर्मा, नवचेतना स्कूल के प्रिंसीपल विरेन्द्र यादव, भाजपा नेता आर.एन.सिंह सहित स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।