January 23, 2025

बाल कैदियों से भरी बस कार से टकराई

Faridabad/Alive News: बाल सुधार गृह से बाल कैदियों को पेश करने के बाद गुरूग्राम ले जा रही पुलिस की बस एनआईटी 5 के मूंगफली चौक पर एक कार से टकराने के बाद दुर्घटना ग्रस्त हो गई। जिसमें बाल कैदियों के साथ बस में मौजूद पुलिस कर्मी भी अचानक ब्रेक लगने से जख्मी हो गए। इसकी सूचना मिलते ही एनआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी बाल कैदियों और पुलिसकर्मियों को सुरक्षित बस में बैठाकर रवाना कराया।

दरअसल, पुलिसकर्मी सोमवार की सुबह करीब 11 बजे एनआईटी 5 के बाल सुधार गृह से कुछ बाल कैदियों को लेकर गुरुग्राम जा रहे थे। एनआईटी 5 के बाल सुधार गृह से बाल कैदियों की बस एनआइटी 5 के मूंगफली चौक पर पहुंची और दूसरी ओर से आ रही कार से टकरा गई। जिसमें बाल कैदी सवार थे, जो जख्मी हो गए। इसके अलावा बस में मौजूद पुलिस कर्मियों को भी हल्की चोट आई।