January 20, 2025

शॉर्टसर्किट होने पर आग लगने से ट्रक का केबिन तथा इंजन जला

Kurukshetra/Alive News : कस्बे की अनाजमंडी में रात्रि के समय खड़े ट्रक में शॉर्टसर्किट होने से आग लगने से ट्रक का केबिन तथा इंजन जल गया तथा पास खड़े दूसरे ट्रक की तिरपाल जल गई। आग इतनी भयंकर थी कि पेहवा से फायर बिग्रेड मंगवा कर आग पर काबू पाया गया।

ट्रक मालिक बलकार सैनी द्वारा दी जानकारी के अनुसार सुबह जब कुछ युवक गऊशाला में सेवा करने के लिए जा रहे थे कि उन्होंने अनाज मंडी में खड़े ट्रक संख्या एच आर 46 सी 9452 ट्रक में लगी आग को देखा उन्होंने तुरन्त पेहवा स्थित अग्रि शमन को फोन कर उसे मौके पर बुला लिया जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पंहुचती तब तक आग ने पास खड़े दूसरे ट्रक संख्या एच.आर 38 डी 3687 को भी अपनी चपेट में ले लिया जिस की तिरपाल आदि जल गई।