Faridabad/Alive News : ट्रैफिक पुलिस शहर में बुलेट से पटाखे छोड़कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहन चालकों पर बुधवार से कार्यवाही की जाएगी। कई बुलेट मोटरसाइकिल चालक अपने मनोरंजन के लिए बुलेट का साइलेंसर मॉडिफाई करवाकर उससे पटाखे छोड़ते हैं। जिसकी वजह से आमजन को तो परेशानी होती ही है इसके साथ पर्यावरण में ध्वनि प्रदूषण को भी बढ़ावा मिलता है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा कल से यह अभियान चलाया जाएगा और मोटर वाहन अधिनियम के तहत पटाखे छोड़ने वाले बुलेट इंपाउंड किए जाएंगे। इसके अलावा साइलेंसर को मॉडिफाई करने वाले मैकेनिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पटाखे छोड़कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बुलेट किए जाएंगे इंपाउंड, मैकेनिक के खिलाफ भी होगी कार्यवाही
- Tags: alivenews, hindinews, latest faridabad news, todaynews