November 16, 2024

शहर में अवैध रूप से संचालित 159 कपड़ा रंगाई कारखानो पर जल्द चलेगा बुलडोजर

Faridabad/Alive News: नगर निगम आयुक्त ने शहर के रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से चल रहे कपड़ा रंगाई कारखानो पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है। कार्यवाही से पहले नगर निगम प्रशासन ने जिला उपायुक्त से राजस्व विभाग, नगर निगम, बिजली निगम, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और पुलिस की टीम गठित करने का सुझाव दिया है। वहीं, प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने नगर निगम सयुक्त आयुक्त को शहर में अवैध रूप से संचालित 159 कपड़ा रंगाई कारखानो की लिस्ट सौंपी है।

बता दें, कि कपड़ा रंगाई कारखाना संचालकों की सरकारी दफ्तरों में ऊपर तक पहुंच होने के कारण रेड डलने से पहले ही उसकी सूचना इन तक पहुंच जाती है और यह कारखाना बंद करके पहले ही भाग जाते है। इसके कारण कार्यवाही अधर में लटक जाती हैं। इसके अलावा इन कारखानों को मिले कॉमर्शियल बिजली कनेक्शनों की जांच होगी, कि यह कनेक्शन इन्हें कैसे मिले है। किन नियमों की अवहेलना की गई है।

इन इलाकों के कारखानों पर होगी कार्यवाही
अगवानपुर, पल्ला, मवई, सेहतपुर, धीरज नगर, टीटू कॉलोनी जैसे कई क्षेत्र है। इन इलाकों में जींस रंगाई का काम किया जाता है और खतरनाक रसायन नाले में छोडा जाता है। जो बुढ़िया नाले के सहारे यमुना में पहुंच रहा है और भूमिगत जल को प्रदूषित कर रहा है। इसको लेकर एनजीटी चिंता व्यक्त कर चुका है।

क्या कहना है अधिकारी का
नगर निगम को शहर में चलने वाले अवैध कपड़ा रंगाई कारखानों की लिस्ट मिली है। जिला उपायुक्त को सयुक्त टीम गठित करने का सुझाव दिया है, ताकि प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
गौरव अंतिल, सयुक्त आयुक्त नगर निगम