May 6, 2025

पिस्टल दिखाकर कॉलेज में अवैध वसूली करने वाला बीटेक फर्स्ट ईयर का छात्र गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: तिगांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलबीर और उनकी टीम ने एक आरोपी को हथियार के बल पर अवैध वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इकबाल हुसैन निवासी शिव दुर्गा विहार के रूप में हुई है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी मंझावली के जेबी नॉलेज पार्क कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर में पढ़ता था और उसकी उम्र 22 वर्ष है। उसी कॉलेज के पढ़ने वाले अनुपम नाम के छात्र ने तिगांव थाने में शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि आरोपी ने उसे पिस्तौल दिखाकर उससे 8650 ले लिए और उससे और पैसे की मांग कर रहा है। आरोपी ने छात्र को पैसे ना देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी, जिसकी वजह से पीड़ित काफी डरा हुआ था।

शिकायत के आधार पर थाने में आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम तथा अवैध वसूली की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की गई। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी इकबाल हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से जो हथियार बरामद किया गया वह एयर पिस्टल थी। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह एयर पिस्टल दिखाकर इससे पहले भी 3 छात्रों से 59600 की वसूली कर चुका है।