December 27, 2024

जनता की उम्मीदों पर खरी उतरेगी बसपा : मनोज चौधरी

Faridabad/Alive News : पृथला विधानसभा के गांव सीकरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बसपा जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने देश की जनता को केवल गुमराह करने का काम किया है। इन दोनों पार्टियों की केन्द्र और राज्यों में सरकारें रही, मगर आज 70 साल बाद भी देश की जनता के पास पीने के लिए पानी तक नहीं है। देश की तीसरी सबसे बडी पार्टी बहुजन सामाज पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो जनता की उम्मीदों पर खरी उतर सकती है।

चौधरी ने कहा कि चुनाव में इन पार्टियों के नेता जनता के बीच केवल पांच दिन के लिए आते हैं, और विकास करने, भ्रष्टाचार मिटाने, देश से गरीबी, बेरोजगारी मिटाने जैसी बाते करते हैं, और जनता को मूर्ख बना देते हैं। आज देश में गरीब और अधिक गरीब हो रहा है, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार केवल अमीरों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। देश में किसान, मजदूर, गरीब, युवा, व्यापारी सहित सब परेशान हैं। अब जनता बसपा को वोट देकर केन्द्र और सभी राज्यों में बसपा की सरकार बनाएं, तभी इन समस्याओं का समाधान हो सकता है।

इस अवसर पर जिला जोन प्रभारी उपकार सिंह, मुन्नीलाल दीपिया, उपाध्यक्ष नन्दकिशोर नागर, मेहरचंद हरसाना, कोषाध्यक्ष ब्रजभूषण कर्दम, शिवलाल, विजय नम्बरदार, शिब्बू, कर्ण सिंह, राजपाल गौतम, भूप सिंह चौहान, के.एल गौतम, निर्मल सिंह, रमेश कश्यप, कमल पासी, दीपक पासी, रामहेत, गजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र छौंकर, विजय बीवीएफ, बीरपाल, राजकुमार, सतीश, नेत्रपाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।