January 13, 2025

ब्रिलियंट ब्राइट स्कूल कराटे चैंपियनशिप में रहा प्रथम

Faridabad/Alive News : सेक्टर-91 में डिस्टिक धम्मिका काई कराटे कप चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में ग्रीनफ़ील्ड के डायरेक्टर हरीश वशिष्ट तथा विद्या निकेतन स्कूल के डायरेक्टर रवि भड़ाना ने शिरकत की। प्रतियोगता में ब्रिलियंट ब्राइट स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और दूसरा स्थान स्नेह विद्या निकेतन स्कूल ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में गौरा भारद्वाज, अबीर महाजन, सवार महाजन, आकांशा, पियूष गुप्ता और विवान ने गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा किया। इसके साथ ही निखिल, विवेक, ऋषभ, सागर, आयुष, शिवम्, अरुण, आदित्य, शोभित, विशाल, सरताज, सिराज ने सिल्वर मैडल हासिल किया। अनुराग, आरजू, दिनेश ने ब्रांच मैडल जीत कर पुरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।