January 12, 2025

यौन शोषण मामले में बृजभूषण का बड़ा बयान, कहा- गलती नहीं की है तो मानने का सवाल ही नहीं है

Delhi/Alive News : महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले के आरोपी भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने ट्रायल का सामना करने की बात कही. बीजेपी नेता बृजभूषण ने मंगलवार (21 मई) को कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है और वो इस मामले में ट्रायल का सामना करने को तैयार हैं.WFI के पूर्व चीफ ने कहा, ”मामले में अभी चार्जेज फ्रेम हुए हैं. उन्हें कोर्ट में साबित करना है कि उन्होंने क्या कहा है और उसके क्या सबूत हैं.”

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मेरे पास अपनी बेगुनाही का पूरा सबूत है.बृजभूषण सिंह ने गलती मानने से इनकार करते हुए कहा कि गलती नहीं की है तो मानने का सवाल ही नहीं है. बृजभूषण सिंह ने महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में कोर्ट की ओर से तय किए गए आरोपो को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो मामले में दाखिल दिल्ली पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर एक दिन पहले ही यानी 20 मई को फैसला टल गया. अब इस मामले पर पाटियाला हाउस की पॉक्सो कोर्ट 27 जुलाई को फैसला सुनाएगी.

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में पीड़ित नाबालिग लड़की के बयान वापस लेने के बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दायर की है. दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल कैंसिलेशन रिपोर्ट पर नाबालिग पहलवान तरफ से कोई विरोध नहीं किया गया था.