December 23, 2024

पीओएस मशीन में राशन की एंट्री नहीं होने से बीपीएल परिवार परेशान

Chandigarh/Alive News: परिवार पहचान पत्र में जहां काशी बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड कट गए हैं। वहीं जिला एवं खाद आपूर्ति विभाग की ओर से पीओएस मशीन में राशन की एंट्री नहीं करने से पीले और गुलाबी राशन कार्ड धारकों को अभी तक राशन नहीं मिल पाया है। डिपो से महीने का राशन वितरण करने के लिए 1 सप्ताह बचा है जबकि राशन वितरण करने में करीब 10 से 15 दिन का समय लगता है। यहां तक कि जिले के 40% डिपो पर तो अभी तक गेहूं चीनी को बाजरा तक नहीं पहुंचा है। स्कूल का डिपो पर राशन नहीं मिलने से बीपीएल व हवाई कैटेगरी के कार्ड धारकों पर बाजरा से महंगा टावर चीनी खरीदने का बोझ पड़ रहा है।

235 राशन डिपो में 60 प्रतिशत पर पहुंच आरक्षण
जिले में 235 राशन डिपो पर राशन वितरण किया जाता है। जिनमें अभी तक केवल 60% राशन डिपो पर है जनवरी माह का राशन पहुंचा है जबकि किसी भी डिपो पर राशन वितरण करने के लिए पीओएस मशीन पर राशन की एंट्री नहीं की गई है जिससे जिले के करीब 90 हजार पीले और गुलाबी कार्ड धारक राशन मिलने से वंचित है।

डिपो पर यह मिलता राशन
राशन डिपो पर बीपीएल कैटेगरी को 13:30 रुपए प्रति किलो के हिसाब से प्रति कार्ड 1 किलो चीनी व प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज दिया जाता है जिसमें अगर परिवार में 4 सदस्य हैं तो उनको 16 किलो गेहूं व 4 किलो बाजरा दिया जाएगा इसके अलावा ए वाय कैटेगरी में साढ़े 13 रूपये प्रति किलो के हिसाब से प्रति कार्ड 1 किलो चीनी 38 किलो अनाज दिया जाता रहा है गेहूं और बाजरा फ्री दिया जा रहा है।