January 8, 2025

बाईक रैली निकालकर किया चाईना सामान का बहिष्कार

Faridabad/Alive News : स्वदेशी मंच जागरण खेड़ी खंड में बाईक रैली निकालकर चाईना सामान का बहिष्कार किया। रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खेडी खंड के 39 गांव और 6 मंडल के सैंकड़ों की संख्या में बाईक सवार युवकों ने भारत की दिवाली होगी, चीन का दीवाला होगा और भारत माता की जय, वंदेमातरम के जयघोष लगाए।

रैली खेड़ी कलां बस अड्डा से शुरू होकर, वजीरपुर ड्रीम लैंड परिसर में संपन्न हुई। रैली संयोजक सुधीर कपूर ने बताया कि रैली का प्रत्येक गांव में भव्य स्वागत हुआ। सभी ग्रामीणों ने चाईना सामान का बहिष्कार करने और स्वदेशी अपनाने की शपथ ली।

इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राहमण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली, एलआर शर्मा, खेडी कलां से बलजीत, विनोद, सत्तपाल, जगदीश, नचौली से हेमराज, गौड सभा का विशेष योगदान रहा।