December 23, 2024

दबदबा और हवाबाजी के लिए मथुरा से खरीदकर लाया कट्टा, पुलिस ने दबोचा

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा सेक्टर 48 प्रभारी हिमांशु की टीम ने अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान एसी नगर निवासी मोनू के रूप में हुई है।

क्राइम ब्रांच की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध हथियार सहित एसजीएम नगर थाना एरिया से काबू किया है। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाने में अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आरोपी हवाबाजी और लोगों में अपना भय बनाने के लिए कट्टा रखता था, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है। मथुरा से 7000 में यह देसी कट्टा खरीदकर लाया था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।