November 16, 2024

स्कूलों में पहुंचनी शुरू हुई पहली से पांचवी तक की पुस्तकें

Chandigarh/AliveNews: नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले ही राजकीय विद्यालयों में पहली से पांचवी तक की पुस्तकें पहुंचा दी गई है। मंगलवार से छठी से आठवीं कक्षा की पुस्तकों का वितरण भी शुरू कर दिया जाएगा। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद प्रतिवर्ष सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा पहली से आठवीं के छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत मुफ्त पाठ्य पुस्तकें प्रदान करता है।

शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पोर्टल पर प्राप्त डांटा के अनुसार अब तक प्रदेश में पहली कक्षा की 77 हजार 674, दूसरी कक्षा के 75 हजार 342 तीसरी कक्षा की 89 हजार 329, चौथी कक्षा की 1 लाख 16000 हजार, पांचवी कक्षा की 1 लाख 20 हजार 884 पुस्तकें पहुंचा दी गई है।

हालांकि अभी विभिन्न जिलों के कुछ विद्यालयों में पुस्तकें पहुंचना बाकी हैं। इस बार विभाग का लक्षण नए सत्र में सभी छात्र छात्राओं को पुस्तके पहुंचाना है। 28 फरवरी से छठी से आठवीं की पुस्तकें भी विद्यालय में पहुंचना शुरू हो जाएंगे।