January 16, 2025

10वीं और 12 वीं कक्षा की शुरु हुई बोर्ड परीक्षा, 35 लाख से अधिक छात्र होंगे परीक्षा में शामिल

Faridabad/Alive News: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 शुरू हो चुकी है. इस साल करीब 35 लाख स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा देंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट और गाइडलाइंस ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा केंद्र पर समय से थोड़ा पहले पहुंचने के निर्देश जारी किए हैं। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 केंद्र पर कोई भी गलती होने की स्थिति में स्टूडेंट को बाहर किया जा सकता है।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी, 2024 से शुरू हो गई थी । 19 फरवरी, 2024 से सीबीएसई बोर्ड की मुख्य विषयों की परीक्षा शुरू हुई है। आज पहले दिन 10वीं कक्षा के स्टूडेंट्स संस्कृत कम्युनिकेटिव व संस्कृत विषय की परीक्षा देंगे। वहीं, सीबीएसई 12वीं कक्षा के विद्यार्थी हिंदी इलेक्टिव व हिंदी कोर की परीक्षा देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 सुबह 10.30 बजे शुरू होगी।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 देने वाले सभी स्टूडेंट्स को हर दिशा-निर्देश का गंभीरता से पालन करना होगा। सीबीएसई परीक्षा केंद्र के अंदर छोटी सी भी भूल होने पर स्टूडेंट को एग्जाम सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा, जिससे एक साल बर्बाद होने का रिस्क है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. इसका साफ मतलब है कि परीक्षार्थियों को 10 बजे तक सेंटर पहुंच जाना चाहिए।

सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 के बिना किसी भी स्टूडेंट को एग्जाम देने की अनुमति नहीं दी जाएगी (CBSE Admit Card). अपना एडमिट कार्ड अच्छी तरह से चेक कर लें और उसे साथ लेकर जाएं।

एग्जाम हॉल के अंदर किसी भी स्टूडेंट को किसी भी स्थिति में एक-दूसरे के साथ चीजें शेयर करने की अनुमति नहीं है. इसलिए बेहतर रहेगा कि स्टेशनरी का सभी जरूरी सामान लेकर जाएं।

सीबीएसई एग्जाम हॉल के अंदर कोई भी अनधिकृत चीज लेकर न जाएं. चेकिंग में कोई भी ऐसी चीज पाए जाने पर आपको परीक्षा देने से रोका जा सकता है।

सीबीएसई एग्जामिनेशन हॉल के अंदर स्मार्ट वॉच, मोबाइल, ब्लूटूथ जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य अनुचित साधनों का इस्तेमाल न करें.

बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को हर दिन सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2024 जरूर चेक करनी चाहिए. कभी-कभी कंफ्यूजन की वजह से बच्चे गलत विषय का रिवीजन कर एग्जाम देने पहुंच जाते हैं.