January 23, 2025

बोर्ड परीक्षा: आज राज्य केंद्र सरकार को देंगे अपने सुझाव

New Delhi/Alive News: 12वीं कक्षा की बोर्ड और पेशेवर प्रवेश परीक्षाओं को लेकर राज्य मंगलवार को अपने सुझाव देंगे। राज्यों से मिले सुझावों के आधार बुधवार को इन सभी को मिलाकर रिपोर्ट बनेगी। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली कैबिनेट मंत्रियों वाली कमेटी इस पर मंथन और राय देगी। फैसला लेने से पहले स्वास्थ्य और शिक्षा विशेषज्ञ की राय भी उसमें शामिल  की जाएगी। परीक्षाओं पर आखिरी फैसला लेने से पहले पीएमओ को भी जानकारी दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्रालय और सीबीएसई बोर्ड को मंगलवार को राज्यों से मिलने वाले लिखित सुझाव का इंतजार है। इन सबको मिलाकर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार होगी। इसमें राज्य, छात्र, स्कूल और परीक्षा केंद्र की संख्या भी रहेगी। इस रिपोर्ट को बनाने के दौरान कोरोना संक्रमण दर का भी आकलन किया जाएगा। विस्तृत रिपोर्ट तैयार होने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिहं की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित बैठक वाले चारों कैबिनेट मंत्री इस पर मंथन करेंगे। इसमें रविवार को राज्यों के सुझावों और रिपोर्ट पर मंथन होगा।

वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अंतिम निर्णय व्यापक विमर्श की प्रक्रिया पर आधारित होगा और इस दौरान वर्तमान परिस्थितियों और छात्रों के भविष्य को देखते हुए सबसे अच्छा विकल्प अपनाया जाएगा। कोरोना की दूसरी लहर के चलते 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में सीबीएसई बोर्ड  की 12वीं कक्षा की परीक्षा स्थगित और 10वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था।  ये परीक्षाएं 4 मई से 14 जून के बीच होनी थीं। इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी समेत अन्य राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थानों ने भी व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। 

21 मई को पीएम की अध्यक्षता में नौ कैबिनेट मंत्रियों की बैठक हुई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 मई को नौ कैबिनेट मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी। इसमें 12वी बोर्ड और अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षाओं पर चर्चा हुई। इसी बैठक में पीएम ने मंत्रालय को राज्यों के साथ बैठक कर उनके विचार और सुझाव लेने को कहा था।

 इसी के बाद शनिवार को शिक्षा मंत्रालय ने राज्यों को रविवार की बैठक के लिए आमंत्रित किया। इसी के चलते पीएमओ को भी राज्यों के सुझावों और राय के आधार पर तैयार रिपोर्ट की जानकारी दी जाएगी। शिक्षा मंत्रालय एक जून या उससे पहले बोर्ड और पेशेवर परीक्षाओं पर फैसला छात्रों की सुरक्षा और भविष्य के आधार पर ही लेगा। 

सीबीएसई की तैयारी पूरी
जानकारी के मुताबिक 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई बोर्ड की तैयारी पूरी है। राज्यों के सुझावों पर सरकार जो भी फैसला लेगी, उसके आधार पर सीबीएसई बोर्ड गाइडनाइन जारी कर देगा। छात्र हितों को ध्यान में रखकर ही पूरी तैयारी की गई है। इसके अलावा बोर्ड के पास विदेशों में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए भी अलग से योजना तैयार है।