January 13, 2025

ब्लू वर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम रहा शत- प्रतिशत

Faridabad/Alive News : एसजीएम नगर ब्लू वर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। दसवीं की बोर्ड परीक्षा में मनजीत ने 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं मयंक ने 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान व साधना ने 91प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।

परीक्षा में छात्रों के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल की प्रिंसिपल नलिनी मोहन ने छात्रों को बधाई दी और बताया कि सीबीएसई ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम जारी किया है। इसके तहत विद्यार्थियों के पिछले तीन साल के प्रदर्शन के औसत के हिसाब से अधिकतम अंक विद्यार्थियों को मिले हैं। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को उनके बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए सराहते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और विद्यार्थियों को भविष्य में और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया है।