December 19, 2024

FMS स्कूल में नन्हे छात्रों ने मनाया ‘ब्लू-डे’

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित एफ.एम.एस. स्कूल में शुक्रवार के दिन स्कूल प्रांगण में ‘ब्लू-डे’ का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस मौके पर सभी बच्चे व अध्यापक नीले रंग की पोषाक व छातों में सुसज्जित थे। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने वर्षा ऋतु पर विशेष सभा आयोजित की। वर्षा ऋतु पर बच्चों ने विभिन्न कविताए्ॅ सुनाई व वर्षा ऋतु से संबंधित गानो पर नृत्य प्रस्तुत किए। बच्चों ने नीलें रंग के कागज की नाव बनाई व सभी नन्हे-मुन्हें बच्चों व अध्यापकों ने बड़ेे उत्साह से मॉनसून का आनन्द लेते हुए ‘नीला दिवस’ मनाया।