Faridabad/Alive News: रविवार को ब्ल्यू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एनआईटी-2 स्थित लखानी धर्मशाला में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, हिस्टोरियन रिसर्च ऑफिसर डॉ गीता छिब्बर, उधोगपति पी. के दत्ता और अमन दत्ता ने शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
स्कूल के डायरेक्टर ध्रुव दत्ता, संस्थापक रमेश दत्ता एवं सुमन दत्ता ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी अतिथियों, अभिभावकों, बच्चों और स्टाफ का धन्यवाद किया।इस अवसर पर बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं।
हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। वही, बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति बहुत ही सुंदर दी।
इसके अलावा ब्ल्यू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल नलिनी मोहन ने बताया कि ब्ल्यू वर्ल्ड स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम स्कूल के बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत करते है।
इस मौके पर वॉइस स्कूल प्रिंसिपल किम्मी दत्ता और अन्य स्कूल स्टाफ सहित सभी गणमान्य लोग मौजूद रहे।