December 29, 2024

रक्तदान जीवन का रक्षक : पटवा

Faridabad/Alive News : रक्तदान की महत्वता बताते हुए महावीर इन्टरनेश्नल के सचिव अजीत सिंह पटवा ने कहा कि मानव के रक्त का कोई विकल्प नहीं हैं और रक्तदान करने से शरीर में कोई नुकसाान नहीं होता, शरीर में नए रक्त के संचारण से शरीर स्वस्थ बना रहता है। पटवा ने यह उदगार सर्व सेवा समीति आई.पी़़.कोलोनी में रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के दौरान कहे, जहा पर 27 इकाई रक्त एकत्रित हुआ।

पटवा ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल ने फरीदाबाद डोनर्स क्लब की ईकाई के माध्यम से एन.सी.आर.में कोरपोरेट जगत में सम्पर्क स्थापित कर मई 2016 माह में 900 ईकाई रक्त एकत्रित किए गए है। कई कम्पनियां जैसे टाटा फाइनेन्स, हीरोमोटर्स, विप्रो, डब्लू.एन.एस. एडलवीस, ट्रान्स एशिया, फ्रेट सिस्टम, ब्लूस्टोन ज्वेलरी आदि के सहयोग से रक्तदान का कार्य किया गया। उमेश अरोड़ा इस कार्य को बखूबी निभा रहे है।

इससे पूर्व 12 जून को कम्पनी सेके्रटरी सस्ंथन में भी रक्त शिविर लगाकर 20 इकाई रक्त एकत्रित किया गया। महावीर इन्टरनेशनल का रक्त एकत्रित दान शिविर लगाना महत्तपूर्ण कार्य है।