November 17, 2024

थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के प्राण बचाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News: सेक्टर 21 फरीदाबाद द्वारा किया गया। शिविर में 55 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को समर्पित था। संत कृपाल रूहानी मिशन फरीदाबाद एक लाभ न कमाने वाली संस्था है जो समय समय पर रक्तदान शिविर, आँखों के ऑपरेशन व हेल्थ चेक अप शिविरों का आयोजन करती रहती है फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के प्रधान श्री बी. दास बतरा ने बताया की रक्त ही थेलासीमिया ग्रस्त बच्चों की जीवन रेखा है। रक्त ही उनके प्राणो की रक्षा कर सकता है। रक्त जो रक्तदाताओ द्वारा ही प्राप्त होता है उन्होंने ने उन सभी का धन्यवाद किया व श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में संस्था के महासचिव रविंद्र डुडेजा ने उपस्थित लोगों को थैलासीमिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि सिर्फ थैलासीमिया की उचित जानकारी से ही थैलासीमिया जैसी भयानक बीमारी को रोका जा सकता है। इस अवसर पर योगेश मल्होत्रा के देख रेख में दात्री संस्था द्वारा स्टेमसेल के दान के लिए लोगो को प्रेरित कर उनके नाम नामांकित किये।कार्यकर्म के मुख्य अतिथि उद्योगपति नवीन सुद का संत कृपाल रूहानी मिशन फरीदाबाद शाखा के सचिव धनवेश पाल व भीमसेन हंस ने बुके दे कर स्वागत किया। नवीन सूद ने संत कृपाल रूहानी मिशन फरीदाबाद व फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा की जा रही गति विधियों की तारीफ की।

कार्यक्रम में संत कृपाल रूहानी मिशन के धनवेश पाल, भीमसेन हंस, अशोक भाटिया, सुरेंद्र सिंह, मोनू ढींगरा, पंकज , अजय चावला प्रधान ख़ुशी एक एहसास, कमल बतरा, सुभाष सरीन, धनवेश पाल, जे. के. भाटिया, रविंद्र डुडेजा, रोहताश , आनंद कुमार नन्द की गरिमामय उपस्तिथि रही। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में शिवालिक सी. एस. आर. फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा।