Faridabad/Alive News: रेडक्रॉस डे पर भारती चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से एक ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन शिव शक्ति विद्या मंदिर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, सरपंच चौक, नंगला एनक्लेव, एन.आई.टी. फरीदाबाद में किया गया। कैम्प में 15 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
भारती चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. डी. एस. नांदल ने स्वयं ब्लड डोनेट करते हुए कहा कि सभी युवाओं को इस कोरोना महामारी में समाजसेवा के लिए आगे आना चाहिए और ब्लड डोनेट करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, विमल खंडेलवाल, समाजसेवी झम्मन लाल शर्मा, समाजसेवी अग्रवाल वैश्य समाज के संगठन मंत्री केदारनाथ अग्रवाल, सेवा भारती से गजना लांबा, दीपक मदान आदि लेाग मौजूद थे।
अतिथियों का स्वागत सम्मान पटिका पहनाकर किया गया। कैम्प को सफल बनाने में विशेष सहयोग भारती चेरिटेबल ट्रस्ट से वायुसेना सेना सेवा निवृत धारा सिंह नांदल जी, सरिता नांदल, वीरभद्र आर्य, मामचंद भड़ाना जी, नरेश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, गोपाल शर्मा, यश सक्सेना, शुभम नांदल, सतपाल खत्री आदि का योगदान रहा।