Faridabad/Alive News: मानव सेवा समिति की 26वीं वर्षगांठ पर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा। जरूरतमंदों की मदद के लिए मानव भवन सेक्टर 10 में आयोजित इस कैंप में मानव परिवार के सदस्य स्वयं रक्तदान करेंगे और अपने इष्ट मित्रों से भी कराएंगे।
समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा व संयोजक प्रबंध मंडल के सदस्य संजीव शर्मा, अमर बंसल, संदीप राठी, नवीन पसरीजा ने कहा है कैंप का शुभारंभ ध्वजारोहण करके व अपने प्यारे तिरंगा झंडा को फहराकर किया जाएगा। रोटरी क्लब एनआईटी का भी सहयोग कैम्प को प्राप्त होगा। यह ब्लड डोनेशन कैंप सेक्टर 10 स्थित मानव भवन पर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, संस्थापक अरुण बजाज, अन्य पदाधिकारी ऊषाकिरण शर्मा, प्रेम पसरीजा, कैलाश चंद शर्मा, दिनेश शर्मा, रोशनलाल बोरड, लायन अनिल अरोड़ा, राजेंद्र गोयनका ने सभी रक्तदान प्रेमियों, रक्तवीरों से अपील की है कि वे स्वयं रक्तदान करें और अपने इष्ट मित्रों से भी कराएं।