January 12, 2025

गौ मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविरआयोजित

Ballabhgarh/Alive News : बल्लभगढ स्थित ऊंचा गाँव गौ मानव सेवा ट्रस्ट रजि ने गौशाला में अमर शहीद भाई राजीव दीक्षित की स्मृति में मानव कल्याण यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ में मुख्य यजमान बीजेपी जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अखिल भारतीय वैश्य महा संम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत सिंगला एवम ऊंचा गांव संरक्षक गौशाला कृष्ण कुंद्रा, महेश जरिया, राजीव दीक्षित संगठन से रहे। यजकर्ता डॉ बाँके बिहारी जी रहे। गौ मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवम गौशाला के प्रधान गौसेवक रूपेश यादव एवं गौशाला प्रबन्धन कमेटी ने यज्ञ उपरान्त रोटरी क्लब ओर भारत विकास परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित रक्तदान शिविर के लिए आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम रक्तदाता रमेश गुप्ता, हरियाणा प्रान्त अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती आशा गुप्ता का फूल मालाओं से स्वागत किया।

रमेश गुप्ता ओर गोपाल शर्मा ने रोटरी क्लब ओर भारत विकास परिषद के सदस्यों को गौ मानव सेवा ट्रस्ट की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रमेश गुप्ता ने अमित चौधरी को गौसेवा एवम समाज सेवा में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

गौशाला ऊंचा गाँव में आयोजित रक्तदान शिविर में युवा गौभक्तों मातृ शक्ति ने भी बढ-चढ कर भाग लिया। सभी रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करने हेतु मुख्य अतिथि रमेश गुप्ता जी के साथ समाज सेवी अजीत चाहर, सुनील गोयल, अशोक गुप्ता, रूपेश यादव, भोला यादव ने स्वयं रक्तदान किया। कार्यक्रम में गौशाला प्रबन्धन का उत्साहवर्धन करने हेतु दीपक चौधरी पार्षद वार्ड नम्बर 37, पी के त्यागी, मेहरचंद सैनी, होशियार सिंह सैनी, धर्मचन्द जैन, श्रीचंद सैनी स्वयं अपने साथियों सहित उपस्तिथ रहे। कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। गौशाला प्रबन्धन ने सभी रक्तदाताओंएदानदाताओं ओर रोटरी क्लब ब्लड बैंक की टीम का सफल रक्तदान शिविर के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।