January 14, 2025

F.M.S स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31, स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद, आस्था, रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद, मिड-टाउन तथा रेजीडेन्ट वेलफेयर ऐसोसिएशन सैक्टर-31 के साथ मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।

इस शिविर का उद्धाटन पूर्व आयुक्त, कैबिनेट सचिव, भारत सरकार और एफएमएस मैनेजिंग कमेटी के डायरेक्टर ए.के.मलिक ने किया। हरियाणा सरकार की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के चेयरमैन एच.एस.मलिक, डी. एल.एफ.डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रेजीडेंट, जे.पी मल्होत्रा, रोटरी क्लब ऑफ मिसिसॉगा, ओन्टारियो, कनाडा के अध्यक्ष ईशान खंाडेकर तथा बीसीआईएल की श्रेया मलिक व अन्य कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने इस समारोह में शिरकत की।

अलग-अलग स्थानों से माता-पिता, अभिभावक और अन्य कई लोग भी उपस्थित हुए और खून देकर इस नेक कार्य का हिस्सा बने। बने। पिछले कई सालों के रिकोर्ड को तोड़ते हुए रक्तदान शिविर में इस वर्ष 160 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। फरीदाबाद मॉडल स्कूल की शैक्षणिक निदेशिका शशिबाला और प्रधानाचार्य उमंग मलिक ने सभी को इस समाज कल्याण के कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।