December 27, 2024

देश के वीर जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्त को सडक़ पर व्यर्थ ना बहाकर जरूरतमंद की मदद करे : यादवेंद्र सिंह संधु

Faridabad/ Alive News: शहीद भगत सिंह ब्रिगेड द्वारा देश के वीर जवानों के लिए विशाल रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। उक्त जानकारी देते हुए आयोजक, पंडित राकेश शर्मा ने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद के वाल्मीकि पार्क के निकट गली -2 राजीव नगर पुरानी चुंगी पर शहीद भगत सिंह ब्रिगेड टीम द्वारा आयोजित किया गया। संत भगत सिंह धर्मार्थ डिपेंसरी के डॉक्टरों की टीम ने रक्तदान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। शहीदे आजम भगत सिंह के पौत्र यादवेंद्र सिंह संधु ने आजम भगत सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिकों के लिए आयोजित रक्तदान पुण्य का कार्य है।


उन्होनें युवाओं से अपील करते हुए कहा कि रक्त को सडक़ पर व्यर्थ ना बहाये बल्कि रक्त दान कर किसी जरूरतमंद की मदद करें। करनाल के पूर्व सांसद अरविंद शर्मा के भाई सतीश शर्मा ने युवा रक्तदाताओं को प्रेरित किया और स्वयं रक्तदान किया। इस अवसर पर चेयरमैन मुकेश शास्त्री, पूर्व चेयरमैन पंचायत समिति फरीदाबाद संजय कौशिक, पूर्व पार्षद राव महेंद्र सिंह, प्रमोद भाटी, सुरेंद्र शर्मा बबली, कुलदीप त्यागी,शिव शंकर भारद्वाज, गोपाल शर्मा , पंडित राकेश शर्मा, लाला विधूमल गोयल , रामचंद श्योरान , अमित चौहान, शियाराम गोयल , डॉ शिव दत्त शर्मा , भगवान शर्मा , बृजमोहन गुप्ता , ऋषि राज मंगला , सोमदत्त शर्मा, लाला किशन मुरारी, दीपक गोयल, संतोष शर्मा , अतुल वशिष्ठ और रूप लाल गोयल मौजूद रहे।