January 23, 2025

डीपीएसजी में रक्तदान शिविर और रीयूनियन मीट आयोजित

Faridabad/Alive News: बीते शुक्रवार को डीपीएसजी फरीदाबाद में रोटरी क्लब एवं मेडिकल टीम के सहयोग से द्वितीय रीयूनियन मीट के अवसर पर रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य सम्बंधी जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी पूर्व छात्रों ने अपने अनुभवों को सांझा किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या रितु कोहली, योगेश गुप्ता, अंजलि जैन तथा निधि अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन और ईश्वर वंदना के साथ हुआ। प्राचार्या ने सभी पूर्व और वर्तमान छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के समग्र विकास में पूर्व छात्रों की सहभागिता और भागीदारी पर ज़ोर दिया। सभी पूर्व छात्रों ने अपने पूर्व अनुभवों को सांझा किया।

इस शिविर में विद्यालय के स्टाफ, कई पूर्व छात्रों और कुछ आगंतुकों ने रक्तदान किया। एकत्र किए गए सभी रक्त को समाज के जरूरतमंद सदस्यों के अमूल्य जीवन को बचाने में मदद करने के लिए अस्पताल भेजा गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय की प्राचार्या, सभी पूर्व और वर्तमान छात्रों तथा विद्यालय प्रबंधक समिति का विशेष योगदान रहा।