January 24, 2025

बल्लभगढ़ और तिगांव में किया गया ब्लाक स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योगाभ्यास का शुभारंभ

Faridabad/Alive News : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आज वीरवार को जिला में ब्लाक स्तरीय आठवें अंतर्राष्ट्रीय योगाभ्यास की शुरूआत की गई। वहीं एसडीएम पंकज सेतिया की अध्यक्षता में आज तिगांव के शहीद स्मारक राजकीय महाविद्यालय में योगाभ्यास शुरू किया गया है।

एसडीएम त्रिलोक चंद ने कहा कि बल्लभगढ़ में ब्लाक स्तरीय आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर उनकी ड्यूटियां भी सुनिश्चित की गई थी।

आठवें अंतर्राष्ट्रीय योगाभ्यास सेक्टर-2 अटल पार्क में किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी 20 जून को सुबह बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक से लेकर सेक्टर 2 अटल पार्क तक मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 21 जून को योग दिवस मनाया जाएगा।

योगाभ्यास में एसीपी मुनिष, तहसीलदार भूमिका लांबा, एसडीओ नरेश नगर निगम, डॉक्टर योगेंद्र सिंह, मार्केट कमेटी के सचिव ऋषि कुमार, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और पतंजलि योग समिति तथा अन्य योग संस्थानों के प्रतिनिधि और शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।