January 25, 2025

बी.के अस्पताल की स्मार्ट वॉटर एटीएम मशीन निगल रही है लोगों के सिक्के, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: नागरिक अस्पताल (बी.के) में लगी स्मार्ट वॉटर एटीएम मशीन बुधवार की रात से ही लोगों के सिक्के निगल रही है और इस भीषण गर्मी में अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके अटेंडेंट को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। अस्पताल के संबंधित कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी का इस ओर ध्यान नही जा रहा है।

अस्पताल में वाटर एटीएम से पानी लेने वाले लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में मशीन खराब है और कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी का इस ओर ध्यान नही जा रहा है। बीती रात एक व्यक्ति ने मशीन से पानी की बोतल भरने के लिए सिक्का डाला, लेकिन ना तो पानी निकला और ना ही सिक्का निकला। इसकी जानकारी इमरजेंसी के स्टाफ को दी लेकिन कोई समाधान नही हुआ। अब लोग वाटर एटीएम मशीन से पानी नही निकाल पा रहे है, लोग पीने के स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं।

हालांकि अस्पताल में आने वाले लोग पेड़ पौधों में डाले जाने वाले पानी का इस्तेमाल कर रहे है। जिससे उनका भी स्वास्थय खराब होने का भी खतरा बना हुआ है।

क्या कहना है लोगों को
डबुआ कालोनी से अस्पताल आई रमा का कहना था कि वह पिछले एक घंटे से पानी निकालने की कोशिश कर रही है लेकिन एक बूंद भी पानी नहीं निकल रहा है और वह कई सिक्के भी मशीन में डाल चुकी थी। उन्होने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी की ज्यादा जरूरत पड़ रहती है। लेकिन अस्पताल में पीने के शुद्ध पानी की मशीन ही खराब है। सरकारी अस्पताल आने वाले गरीब लोग महंगी बोतल खरीदने को मजबूर हैं।

क्या कहना है अधिकारियों का
खराब पड़े वाटर एटीएम को जल्द ही ठीक करा दिया जायेगा। (-सविता यादव पीएमओ)