Ayodhya/Alive News : बीजेपी सांसद विनय कटियार ने एक बार फिर राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के पांचवें चरण के मतदान के बीच बीजेपी नेता ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के बिना सब कुछ बेकार है।
अयोध्या में सोमवार को एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डालने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता कटियार ने कहा कि अयोध्या में विकास, रोजगार सब कुछ किया गया है। विकास, रोजगार, शिक्षा सबकुछ दी गई है लेकिन राम मंदिर के बिना सब बेकार है। उन्होंने यह दावा किया कि अयोध्या में राम मंदिर बनकर रहेगा। राम मंदिर के बिना सब कुछ अधूरा है।
बता दें कि कटियार ने रविवार को भी फैजाबाद में एक जनसभा में कहा था कि राम मंदिर नहीं बना तो प्रचंड आंदोलन होगा। उन्होंने कहा था कि राम मंदिर तीन तरीकों से बन सकता है। पहला तरीका कोर्ट के आदेश पर। दूसरा तरीका संसद में कानून बनाकर। तीसरा आम सहमति के आधार पर। यदि इसके बाद भी राम मंदिर नहीं बना तो फिर एक प्रचंड आंदोलन किया जाएगा। गौर हो कि उत्तर प्रदेश में सोमवार को फैजाबाद सहित 11 जिलों की 51 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।