November 18, 2024

नोटबंदी पर जनता के मन की बात सुनेगी BJP…शहरों में लगाए लेटर बॉक्स

UP/Alive News : नोटबंदी से जनता को होने वाली परेशानी को देखते हुए यूपी बीजेपी के लोग सशंकित हैं, चुनाव करीब हैं और कहीं इस मसले पर जनता की नाराजगी बढ़ी तो बीजेपी को लेने के देने पड़ सकते हैं.

इसे देखते हुए अब बीजेपी खुद जनता का मिजाज टटोलने की कोशि‍श में जुट गई है. जनता का मि‍जाज जानने के लिए बीजेपी ने कई शहरों में लेटर बॉक्स लगाए हैं, जिनमें लेटर डालकर लोग अपने मन की बात बताएंगे.

गौरतलब है कि यूपी में विधान सभा चुनाव फरवरी-मार्च में हो सकते हैं. नवंबर माह में नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री के 50 दिन के लिए मांगी गई अवध‍ि भी जल्दी ही खत्म हो जाएगी.

इसके बाद भी अगर दिक्कतें दूर नहीं होती हैं, तो जनता में आक्रोश बढ़ना स्वाभाविक है. बीजेपी के नेताओं को लगता है कि ऐसे में चुनाव के वक्त बीजेपी का माहौल खराब हो सकता है.इसलिए बीजेपी नेता जनता का मत जानना चाह रहे हैं.