November 16, 2024

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस, सुशासन दिवस के रूप में मनाएंगी बीजेपी

Faridabad/Alive News : भारतीय जनता पार्टी की आवश्यक बैठक मिलन वाटिका में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से  बैठक में प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी गार्गी कक्कड़,जिला महामंत्री देवेन्द्र चौधरी, सोहनपाल छौकर, जिला मीडिया प्रभारी ठा. अनिल प्रताप सिंह, प्रदेश सचिव नीरा तोमर, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता शर्मा, महामंत्री रोजी पण्डित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी जित्ते,  जिला सचिव मदन पुजारा, वरिष्ठ भाजपा नेता अश्वनी त्रिखा, ओमप्रकाश रक्षवाल, राजकुमार बोहरा, अमित आहूजा, जोगेन्द्र्र चावला, संजीव भाटी, वजीर सिंह डागर, अजय बैंसला, धनेश अदलक्खा, वीर सिंह नैन, मीना पाण्डे, किरन सौरोत, मण्डल अध्यक्ष संजीव कुमार, दिगपाल रावत, मदन लाल जांगडा, प्रमोद गिल, कुलदीप तेवतिया, दीपक मोहन, आसाराम शेखावत आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए  गार्गी कक्कड ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आगामी 6 दिसम्बर डा. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्य तिथि निर्वाण दिवस के रूप में सभी विधानसभाओं में बूथ स्तर पर मनायेगी। जिसमे सभी भाजपा कार्यकर्ता सामाजिक समरसता का संदेश देंगे साथ ही आगामी 25 दिसम्बर 2016 पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनायेंगे।
उन्होंने कहा कि देश की जनता आज भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल को याद करती है जिनके कार्यकाल में जनता को कई मूलभूत सुविधाएं घर बैठे मिलती थी और वही शासन आज श्री नरेन्द्री मोदी के कार्यकाल में भी हो रहा जिसमें जनता को सुविधाएं घर बैठे मिल रही है। जिससे जनता काफी खुश है।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने 8 नवम्बर को जो नोटबंदी का ऐलान किया उससे देश की जनता में  एक विशेष संदेश गया कि प्रधानमंत्री जो कहते है वह करते हैं। उन्होने कहाकि प्रधानमंत्री द्वारा  500 और 1000 के नोटबंदी का फैसला देशहित में जिससे कालाधन बाहर आ रहा है और इससे गरीब जनता के हित में नई योजनाएं बनेगी और सबका समान विकास होगा।
नोटबंदी लागू होने से देश में आंतकवाद, नक्सलवाद, कालाधन, हवाला, सट्टेबाजी आदि काले कारनामों पर तुंरत रोक लगी जो की देशहित में। प्रधानमंत्री के इस कदम को देश की जनता ने सराहा जिसका जीता जगाता उदाहरण हाल ही में हुए उपचुनावों एवं गुजरात, महाराष्ट्र में हुए नगर निकाय चुनाव में जो भाजपा की जीत ने यह साबित किया है। इस अवसर पर श्री संदीप जोशी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को कैशलैस ट्रांजिक्शन  के बारे में प्रेरित करे और उन्हें समझाये कि इसके कितने लाभ है और जनता को नोटबंदी में थोडी बहुत जो परेशानियां हो रही है उसमें उनकी मदद करे।