Faridabad/ Alive News : 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता अभियान के तहत आज ग्रेटर फरीदाबाद के तिगांव में सफाई की गई। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं तिगांव विधानसभा से उम्मीदवार रहे राजेश नागर ने भी भागीदारी की।
इस मौके पर भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि स्वच्छता हर व्यक्ति एवं जीव के लिए भी जरूरी है। इससे हमें निरोगी रहने में मदद मिलती है, वहीं एक दूसरे से मेल जोल भी बढ़ता है। उन्होंने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरुक कर एक बड़ी पहल की है।
उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक चलने वाले इस अभियान के जरिए हमें सफाई का महत्व न केवल स्वीकार करना है बल्कि दूसरों को भी बताना है। राजेश नागर ने कहा कि यदि हम अपने फैलाए कूड़े को ही संभालना सीख जाएं तो देश में सफाई क्रांति आ सकती है।
इस मौके पर पप्पू सरपंच, धर्मवीर नागर, हरीचंद सरपंच, मास्टर योगंद्र नागर, कमल मेंबर, आजाद नागर, नरेंद्र नागर, कन्नू मेंबर, बीर सिंह नागर, खेमी नागर आदि ने भी सफाई अभियान में भागीदारी की।