December 23, 2024

भाजपा सांसद को नहीं है एनआईटी विधानसभा में वोट मांगने का अधिकार-विधायक

Faridabad/Alive News : एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा के गांव पाली में काग्रेंस प्रत्याशी महेन्द्र प्रताप सिंह के समर्थन आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक नीरज शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी पर जमकर हमला बोला। विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि एनआईटी विधानसभा के कार्यो को इस भाजपा के प्रत्याशी कृष्णपाल ने नही होने दिया।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि जब उन्हें पता चला कि दिल्ली मुम्बई हाईवे का निर्माण हो रहा है और सरकार का नियम है कि अगर दो नेशनल हाईवे के बीच में 30 किलो से कम की दूरी हो तो उसको भी नेशनल हाईवे बना दिया जाता है। इसी को ध्यान में रखकर मैने बल्लभगढ़ पाली सोहना रोड को एनएच 44 को जोड़ने के लिए नितिन गडकरी से 3 बार मुलाकत की थी और भाजपा के सासंद को इस बारे बताया लेकिन सिर्फ इस भाजपा के प्रत्याशी कृष्णपाल ने यह काम नही होने दिया।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि उन्हें विधानसभा में पता चला कि फरीदाबाद में खेल परिसर-मिनी स्टेडियम खोल जा रहे है लेकिन सभी पुल के दूसरी तरफ खुल रहे है इसको लेकर नीरज शर्मा फरीदाबाद के सासंद के पास गए थे कि एनआईटी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र मे खेल परिसर-मिनी स्टेडियम खोला जाए लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। उनका कहना था कि विधायक बनने के बाद वर्ष 2019 से उन्होंने लगातार बल्लभगढ सोहना टोल की जर्जर हालत की आवाज उठाई है जनता को बताया भाजपा के प्रत्याशी कृष्णपाल क्यो चुप बैठे रहे।

विधायक ने जनसभा में कहा कि भाजपा के प्रत्याशी कृष्णपाल ने एनआईटी विधानसभा के लोगों से सिर्फ घृणा करने का काम किया है।गांव पाली में उमड़े जन सैलाब ने यह साबित कर दिया कि इस चुनाव में जनता फरीदाबाद से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का काम करेंगी।