January 27, 2025

पहलवानाें के धरने पर बाेले BJP सांसद बृजभूषण

Delhi/Alive News: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना 9वें दिन भी जारी है। दोनों पक्षों की ओर से लगातार आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। बयान सामने आ रहे हैं।

इसी बीच आरोपी BJP सांसद बृजभूषण ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री कहेंगे, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। उधर, पहलवानों को संयुक्त किसान मोर्चा का भी साथ और समर्थन मिल गया है। 2 मई को धरना स्थल पर मोर्चा के अध्यक्ष राकेश टिकैत जाएंगे और पहलवानों से मुलाकात करेंगे।

वहीं बृजभूषण ने धरने को साजिश बताते हुए कहा, “इसके पीछे 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और इसमें दीपेंद्र हुड्डा के साथ-साथ एक बड़ा उद्योगपति भी शामिल है। अगर मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों का कोई सबूत है तो दिखा दीजिए, मैं इस्तीफा दे दूंगा।”

उनसे जब पूछा गया कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह दें तो क्या आप इस्तीफा दे देंगे? इसके जवाब में वे कहते हैं, “तुरंत इस्तीफा दे देंगे। सिर्फ प्रधानमंत्री ही नहीं पार्टी में अमित शाह, जेपी नड्डा में से भी कोई कहेगा तो भी इस्तीफा दे दूंगा।”

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जब तक अदालत गुनाहगार नहीं बताएगी, तब तक गुनाहगार नहीं हूं। कानून का जो फैसला आएगा, वह स्वीकार है। मैंने कोई गलत काम नहीं किया है और न कभी करूंगा। हमारे यश को मारने का प्रयास किया जा रहा है। राजनीति पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से किसी भी पार्टी ने मेरे खिलाफ बयान नहीं दिया है। यहां तक कि कांग्रेस के किसी नेता ने बयान नहीं दिया। कांग्रेस के कई नेता उनके साथ हैं।

धरने पर बैठे पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा कि न्यायपालिका पर मुझे पूरा भरोसा है। यह लड़ाई न्याय की है। जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा, लड़ाई जारी रहेगी। यह लड़ाई कितनी भी लंबी चले हम लड़ने को तैयार हैं।

खाप पंचायत, किसान संगठन-मजदूर संगठन, पूरा भारत इंसाफ दिलाने के लिए घर से बाहर निकलकर साथ दे रहा है। कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकीं विनेश फोगाट ने कहा कि देश के करोड़ों लोग हमारे समर्थन में बैठे हैं, यह हमारे मन की बात सुन रहे हैं। यही हमारी ताकत है।धरना स्थल पर रविवार को रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं सभी एथलीट के समर्थन में यहां आया हूं। पूरा परिवार इनके समर्थन में है। जब तक इनको इंसाफ नहीं मिलेगा, तब तक हम सब इन्हें जरूर सहायता देंगे।

भारतीय ओलिंपिक समिति की अध्यक्ष पीटी उषा के ताजा बयान कि प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है, पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि वे इन खिलाड़ियों की मेहनत को नहीं समझ रहे और ऐसा करने से इनका मनोबल टूटेगा। गौरतलब है कि शनिवार को उनकी पत्नी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी जंतर मंतर पहुंची थीं।

अभिनेता रणदीप हुड्‌डा हरियाणा की पृष्ठभूमि से निकलकर मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में जाकर प्रतिभा के बल पर अपना नाम कमाने वाले अभिनेता रणदीप हुड्‌डा ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि खेल और खिलाड़ी राष्ट्र से संबंधित हैं और खेल राजनीति से ऊपर होना चाहिए। उन्हें सुरक्षित महसूस करने की आवश्यकता है।