January 26, 2025

भाजपा के मंडल अध्यक्ष भोपाल कश्यप आप में शामिल

Faridabad/Alive News: एनआईटी विधानसभा के भाजपा मंडल अध्यक्ष भोपाल कश्यप ने भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी जॉइन की। वहीं कबड्डी प्लेयर साहिल चौधरी ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र से आप पार्टी का दामन थामा। इस मौके पर फरीदाबाद के सैंकड़ों कार्यकर्ता हरियाणा के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता जी से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मिलने पहुंचे।

इस मौके पर फरीदाबाद आए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पार्टी के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है। जिस प्रकार से पूरे हरियाणा में युवा, महिलाएं एवं सभी वर्ग के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं, उससे पार्टी को लगातार मजबूती मिल रही है। आने वाले पंचायत एवं निकाय चुनावों में पार्टी सिम्बल पर चुनाव लड़ेगी और बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि चुनकर आएंगे।

इस अवसर पर विनोद भाटी, भीम यादव, हितेश पालटा, ओ पी वर्मा, मुस्तकिल प्रधान, विनोद शर्मा, मनीष भाटिया, वीना वशिष्ठ, संजय कुमार जुनेजा, बृजेश नागर, राहुल बैंसला, विनय यादव, मोहित गोयल, शिव नारायण दुबे, परमजीत कौर, हनी सिंह, हितेश पाल्टा, हंसराज दायमा, अजय खटाना, मुल्क राज, सुरेंद्र गुप्ता, शैलेंद्र शर्मा, राकेश कुमार, हरिंदर सिंह, अभिषेक गोस्वामी, जोगिंदर चंदेल, संजय कुमार, साहिल आदि मौजूद रहे।