Faridabad/Alive News: वन क्वेस्ट लेबोरेटरीज ने भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश भाटी के कार्यालय सेक्टर-37 अशोका एनक्लेव पार्ट-2 में रविवार को फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें ब्लड टेस्ट को लेकर काफी भीड़ रही।
इस कैंप में डॉ सुनील गुप्ता ने फिजियोथैरेपिस्ट फ्री कंसल्टेंट और डॉ दिलीप ने ब्लड टेस्ट, ब्लड शुगर फास्टिंग टेस्ट, ब्लड प्रेशर, सहित कई टेस्ट की फ्री सेवा उपलब्ध रही। इसके साथ ही फुल बॉडी चेकअप टेस्ट सहित कई टेस्ट मार्किट से न्यूनतम रेट पर उपलब्ध रहे।
इस मौके पर उमेश भाटी ने कहा कि आज की भागदौड़ की लाइफ में लोग अपनी हेल्थ के प्रति काफी लापरवाह हो चुके है। जारी सी कोई भी बीमारी होने पर हल्की फुल्की मेडिसन ले लेते है लेकिन टेस्ट करवाने में लापरवाही कर जाते है। ऐसे में जब इस तरह के कैंप लगते है तो लोगों का इसका लाभ अवश्य उठाते है।
हेल्थ चेकअप कैंप में करीब 100 से ज्यादा लोगों ने अपना विभिन्न बीमारियों को लेकर टेस्ट करवाया है। उसको देखते हुए आने वाले समय में इससे बड़ा और ज्यादा टेस्ट की सुविधा रखी जाएगी। जिससे लोगों को इस तरह के कैंप का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर लाखन सिंह, शैलीन मंगला, रमेश प्रसाद, लोकेश गोयल, विमलेश कुमारी, कल्पना सिंह, मोनिका, पुनीत, आदि लोगो का सहयोग रहा।