January 23, 2025

नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी-जेजेपी प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Chandigarh/Alive News : नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्र के अंतिम दिन बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के प्रत्याशियों ने विभिन्न नगरपरिषदों एवं नगरपालिकाओं के चेयरमैन पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करवा दिया है। शनिवार को बीजेपी-जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ दिग्गजों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ. चौटाला ने कहा कि चुनाव में सभी कार्यकर्ता पार्टी की जनहितकारी नीतियों और विकास की सोच के साथ आमजन के बीच जाएंगे।

टोहाना नगरपरिषद में जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और कैबिनेट मंत्री देवेंद्र बबली ने चेयरमैन पद के गठबंधन प्रत्याशी रमेश चंद्र गोयल का नामांकन पत्र दाखिल करवाया। दोनों वरिष्ठ नेताओं ने नामांकन समारोह कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित कर रमेश गोयल की जीत के लिए अपील की। जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला उचाना नगरपालिका और नरवाना नगरपरिषद के गठबंधन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र दाखिल करवाने पहुंचे। दिग्विजय चौटाला ने पहले उचाना नगरपालिका से चेयरमैन पद के गठबंधन प्रत्याशी अनिल शर्मा का नामांकन भरवाया। इस अवसर पर जेजेपी राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी व अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।