December 27, 2024

 बीजेपी सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के साथ किया जा रहा है खिलवाड़ – गोपीचन्द गहलोत

Gurugram : इंडियन नैशनल लोकदल गुडग़ांव का शिष्टमण्डल जिले की हैलीमण्डी, फरू खनगर, सोहना व तावड़ू सहित सभी मण्डियों का जायजा लेने के उपरान्त गुडग़ांव जिला उपायुक्त को उनके कैम्प कार्यालय पर मुलाकात कर किसानों व व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया।

इनेलो के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचन्द गहलोत की अगुवाई में इनेलो का शिष्टमण्डल ने सरसों की खरीद में किसानों के साथ हो रही लूट को लेकर विनय प्रताप सिंह उपायुक्त गुडग़ांव को ज्ञापन दिया।

इस दौरान इनेलो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनन्तराम तंवर, गंगाराम पूर्व विधायक, प्रधानमहासचिव रमेश दहिया, किसान सैल जिलाध्यक्ष राजेन्द्र धनखड़, शैलेश खटाणा चेयरमैन, अटलबीर कटारिया, रूपचन्द प्रधान, मनोज बन्धवाड़ी, कपिल त्यागी प्रवक्ता, सतपाल गाड़ौली, सुखबीर तंवर, भूपेन्द्र सुखराली, सुरेन्द्र तंवर, बबीता करहाना, नारायण सरपंच, राजसिंह, नत्थूसिंह मास्टर, सुखबीर भांभू, इन्द्र सिंह, जगमाल सिंह, अनिल नम्बरदार, पवन पण्डित धनकोट उपस्थित थे।